नवरात्रि के नौ देवियों के नाम
#1. पहले दिन– माता शैलपुत्री (15 October)
#2. दूसरे दिन-ब्रह्मचारिणी (16 October)
#3. तीसरे दिन-चंद्रघंटा (17 October)
#4.चौथे दिन – कुष्मांडा (18 October)
#5.पांचवें दिन- स्कंद माता (19October)
#6.छठे दिन-कात्यायनी (20 October)
#7. सातवें दिन-कालरात्रि (21October)
#8.आठवें दिन–महागौरी (22 October)
#9.नवे दिन–सिद्धिदात्री (23 October)
#1.पहले दिन– माता शैलपुत्री

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री के रूप में उत्पन्न होने के कारण मां दुर्गा जी का नाम शैलपुत्री पड़ा I मां शैलपुत्री नंदी के सवार पर होते हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार पूर्व जन्म में शैलपुत्री का नाम सती था और यह भगवान शिव की पत्नी थी के पिता दक्ष प्रजापति ने भगवान शिव का अपमान कर दिया था और तब सती ने अपने आपको यह अग्नि में भस्म कर लिया था अगले जन्म में यही सती शैलपुत्री स्वरूप में प्रकट हुई और भगवान शिव से फिर विवाह कर लिया.
शैलपुत्री मां की पूजा करने की विधि
मां शैलपुत्री के विग्रह या चित्र को लकड़ी के पटरे पर लाल या सफेद वस्त्र बिछाकर स्थापित करें. मां शैलपुत्री को सफेद वस्तु अति प्रिय है, इसलिए मां शैलपुत… मां शैलपुत्री को सफेद वस्त्र या सफेद फूल अर्पण करें और सफेद बर्फी का भोग लगाएं. एक साबुत पान के पत्ते पर 27 फूलदार लौंग रखें. मां शैलपुत्री के सामने घी का दीपक जलाएं और एक सफेद आसन पर उत्तर दिशा में मुंह करके बैठें. और इस मंत्र का जाप करें
ॐ शैलपुत्रये नमः मंत्र का 108 बार जाप करें. जाप के बाद सारी लौंग को कलावे से बांधकर माला का स्वरूप दें. अपने मन की इच्छा बोलते हुए यह लौंग की माला मां शैलपुत्री को दोनों हाथों से अर्पण करें. ऐसा करने से आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी पारिवारिक कलह हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगे यदि आप इस विधि का अच्छे से पालन करते हैं तो आपकी समस्या का हल जरूर निकलेगा
#2. दूसरे दिन-ब्रह्मचारिणी

नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है माना जाता है की मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है नवरात्रि का पर्व मां आदि शक्ति को समर्पित हैI
#1.नवरात्रि के दूसरे दिन कौन सा रंग शुभ है?
रात्रि के दूसरे दिन सफेद रंग को शुभ माना जाता है मां दुर्गा को पसंद करने के लिए आज के दिन सफेद रंग को पुष्प अर्पित करना चाहिए मान्यता यह है की मां ब्रह्मचारिणी को सफेद रंग बहुत प्रिय है
#2.नवरात्रि के दूसरे दिन कौन से रंग के कपड़े को पहने?
नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा की पूजा के समय को गुलाबी या सफेद रंग का वास धारण करना चाहिए क्योंकि मां ब्रह्मचारिणी को सफेद रंग का वस्त्र बहुत प्रिय है
मां ब्रह्मचारिणी का मंत्र
या देवी सर्वभूतेषु माँ ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्थिता. नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:..